इंदौर. वन विभाग की महू रेंज के अंतर्गत करोंदिया गांव में रविवार को कुएं में एक तेंदुआ गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर रालामंडल वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। इंदौर के चिड़ियाघर में स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ निकला। वन विभाग की टीम ने देर शाम तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया।
महू रेंजर नयन पल्लवी के मुताबिक, करोंदिया गांव से रविवार सुबह सूचना मिली थी कि करोंदिया-भगोरा मार्ग पर गांव के कुएं में तेंदुआ गिर गया है। वन विभाग महू रेंज की टीम ने पहुंचकर तस्दीक की। तेंदुए कुएं के अंदर बनी एक चट्टान पर सुरक्षित बैठा था। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रालामंडल रेस्क्यू टीम को जानकारी देकर बुलाया। थोड़ी देर बाद रेस्क्यू दल पहुंचा और कुएं में केज (पिंजरा) डाला। थोड़ी देर में तेंदुआ पिंजरे में बैठ गया। उसे सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू टीम चिड़ियाघर लेकर पहुंची, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में रेंजर योगेश यादव, डिप्टी रेंजर शेर सिंह कटारा, वनपाल मुरारीलाल धाकड़, सोहन लाल दशोरिया और हरीश व रमेश, श्रमिक सहित अन्य मौजूद थे।