– एक दीया, एक उम्मीद: जरूरतमंदों की दिवाली खुशहाल, चेहरों पर मुस्कान का प्रयास
– दिवाली खुशियों वाली अभियान के तहत संकल्प और दीपक वितरण जारी
– विभिन्न संगठनों के साथ शहरवासी दिखा रहे उत्साह
इंदौर. स्वावलंबी दीपों की रोशनी से कई जरूरतमंदों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान दिख रही है। अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज की प्रेरणा और पत्रिका की भागीदारी के साथ शहर में शुक्रवार को भी दिवाली खुशियों वाली अभियान के दौरान कई आयोजन हुए। अधिकाधिक स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के संकल्प के साथ लोगों ने मिट्टी से बने दीपक खरीदकर जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए, ताकि वे उन दीपकों की बिक्री कर रोजगार प्राप्त कर सकें। श्रीफल परिवार से रेखा-संजय जैन, कमलेश जैन, संजय पापड़ीवाल के संयोजक में आयोजन किए गए।
आज से लगाएंगे सेल्फी पाइंट
दिवाली खुशियों वाली अभियान के सेल्फी पाइंट शनिवार से शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे। जहां शहरवासी सेल्फी लेकर मिट्टी के दीपक का ही अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प लेंगे।
मठ में बच्चों ने लिया संकल्प
पिलियाखाल एयरपोर्ट रोड पर श्री हंसदास मठ के महामंडलेश्वर पवनदास महाराज के सान्निध्य में बच्चों ने भी संकल्प लिया कि वे अधिकाधिक मिट्टी के दीयों का उपयोग करेंगे। इस दौरान पवन पाटोदी, सुनील गोधा, दिनेश गोधा, राजेंद्र शर्मा, मुकेश गोधा उपस्थित रहे।
महिला शक्ति आगे आई
कालानी नगर महिला मंडल ने मिट्टी के दीपक का उपयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नेहा सोमानी, रेखा कोठारी, संगीता, उज्ज्वला, रोशनी शर्मा, अर्पिता जैन, सारिका, रीता, सोनू जैन, सुनीता सदानी, अनीता, चंदनबाला, सुशीला जैन उपस्थित थीं।
दीप दान भी किए
अभियान के तहत लोगों के जीवन में खुशियां लाने को दीप दान किए। इसमें नेमीचंद व अमरबाला जैन की स्मृति में सोमाखेड़ी के प्रद्युम्न-नीना, प्रासुक-सिमोना, प्रांजली-प्रांशु, अद्वित, वैभव नगर के निकलंक अंजलि जैन, अशोक नगर निवासी आदित्य प्रियंका जैन व द्रिशानी, और राजेश कानूनगो ने 1100-1100 दीपक दान किए। गुमास्ता नगर के वर्धमान दीपाली जैन, सुखदेव नगर के रमेश सोनी और नैतिक पिता रूपेश वर्मा राजनगर ने 500-500 दीपक दिए। इस दौरान तल्लीन जैन, सुनील बांझल आदि उपस्थित रहे। जेल रोड निवासी सुभाषचंद्र जैन-सुनीता जैन, सिद्धार्थ जैन-आस्था जैन ने 501 दीपक का दान किया।
यहां कर सकते हैं संपर्क
अभियान से जुड़ने के लिए समाजसेवी व शहरवासी मोबाइल नंबर 9460155006 पर संपर्क कर सकते हैं। दीपक खरीदकर उन जरूरतमंद परिवारों में वितरित कर सकते हैं, जो इन्हें बेचकर दीपोत्सव की खुशियां मना सकें।
अग्रवाल समाज आया आगे
गीता भवन में भार्गव और अग्रवाल समाज संगठनों के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया। समाज के अरविंद बागड़ी और किशोर गोयल ने बताया कि पत्रिका, धार्मिक श्रीफल और गुरु भक्त परिवार का अभियान प्रशंसनीय है। समाजजनों ने दिवाली पर मिट्टी के दीये खरीदने और जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लिया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राम ऐरन, राजेश गर्ग, शिव जिंदल, हरि अग्रवाल, गणेश गोयल, राजेश इंजीनियर, नंदकिशोर कंदोई, अमित अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल और केके गोयल मौजूद रहे।
स्वदेशी अपनाने की ली शपथ
भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित वर्मा कंपाउंड में रहवासियों सहित व्यापारियों व छात्राओं ने अभियान से जुड़कर इस दीपावली स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प किया। इस मौके पर संजय अग्रवाल, विकास खेड़े, राहुल खेड़े, सरदार भूपेंद्र सिंह डंग, सत्यम सिसोदिया, आशीष सवनेर, सुधीप वर्मा, जागृति सोलंकी, राम सिंह मीणा, कृतिका खेड़े मौजूद थे।