20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

सावन के सोमवार को पहाड़ी पर विराजे नीलकंठ महादेव के दर शिवभक्तों का लगा तांता

दौसा. शिव भक्ति का पवित्र महीना सावन सोमवार से शुभ संयोगों में शुरू हुआ। पहले ही दिन देवनगरी के लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए। तडक़े से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गई। कोई जल व दूध से तो कोई विभिन्न फलों के रस से शिवाभिषेक कर मनवांछित फल […]

Google source verification

दौसा. शिव भक्ति का पवित्र महीना सावन सोमवार से शुभ संयोगों में शुरू हुआ। पहले ही दिन देवनगरी के लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए। तडक़े से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गई। कोई जल व दूध से तो कोई विभिन्न फलों के रस से शिवाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करता दिखा। शिवालयों में विशेष तैयारियां की गई।

देवगिरी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर तडक़े से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गए। रात तक पहाड़ी स्थित मंदिर जाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा नीलकंठ के दरबार में जाकर ढोक लगाई। दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर बिल्व पत्र चढ़ाए। दिनभर बाबा के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने बताया कि पहली बार सावन के पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी बंदोबस्त किए। मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली। दोपहर बाद महिलाएं भी वन सोमवार करने देवगिरी पहुंची। वहीं शहर के सहजनाथ, बैजनाथ, गुप्तेश्वर और सोमनाथ महादेव सहित अन्य मंदिरों में भी बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे और अपने आराध्य देव भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन में लगातार बिल्व पत्र चढ़ाकर पूजन करेंगे।