25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर 18 लाख रूपए एंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति से 18 लाख रुपए एंठने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनसीबी का ही बर्खास्त सिपाही है।

Google source verification

प्रतापगढ़. फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति से 18 लाख रुपए एंठने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनसीबी का ही बर्खास्त सिपाही है। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में नाम कटवाने को लेकर उसने यहां राशि वसूल की थी। कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि बीती 9 मई को कोतवाली थाने में प्रार्थी की ओर से एक प्रकरण दर्ज करवाया गया कि नवंबर 2023 में प्रतापगढ़ की कोर्ट में राकेश थालौर नाम का एक व्यक्ति उसे मिला। उसने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में उसके भाई का नाम आया है। उसने अपने आप को एनसीबी का अधिकारी बताते हुए कहा कि इस मामले में जो जांच अधिकारी है उससे उसके अच्छे संबंध है। उसके भाई का नाम वह कटवा देगा, नहीं तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। मामले में प्रार्थी की ओर से राकेश को 18 लाख रुपए दिए गए। बाद में जब राकेश के विषय में फर्जी होने की जानकारी मिली तो कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर पुलिस राकेश की तलाश में जुटी थी जिसे उसके घर डीडवाना से गिरफ्तार कर लिया गया।