22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ भी मुस्तैद

लाइफ जैकेट, बोट्स की तैयार, परिसर में लगाई गश्त

Google source verification

गांधीनगर. बिपरजॉय चक्रवात से संभावित खतरे को देखते हुए जहां राज्य सरकार के अलावा सभी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं वहीं तो गुजरात के समुद्री किनारे के रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है। आरपीएफ जवान भी भारी बारिश या बाढ़ के हालातों में निपटने को लेकर लाइफ जैकेट, बोट्स और ट्यूब के साथ समेत सुरक्षा उपकरणों के साथ तैयार है। यदि रेलवे परिसर में कोई भी हालात बिगड़ते हैं तो वहां सुरक्षा मुहैया कराने को तत्पर है। पोरबंदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक महेशसिंह चौहान के नेतृत्व में आरपीएफ जवान लगातार गश्त लगा रहे है। यूनिफार्म से लैस होकर आरपीएफ जवान रेलवे परिसर और कॉलोनियों को जायजा ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का भी निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा आरपीएफ-द्वारका थाना में भी आरपीएफ जवान लाइफ जैकेट और बोट्स के साथ लैस हैं। इन जवानों ने सुरक्षा उपकरणों के साथ पूरी तैयार की है। रेलवे स्टेशन और परिसर में लगातार गश्त लगा रहे हैं। रेलवे परिसर और रेलवे लाइनों के आसपास पेड़ों की टहनियों की छंटाई भी की गई है।