मैराथन, साइकिल रैली व दूध के साथ राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा स्थापना दिवस का सतरंगी जश्न
राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा संस्करण के 27वें स्थापना दिवस की सुबह सतरंगी जश्न में डूबी रही। सर्द सुबह और रिमझिम के बीच भीलवाड़ा वासियों ने पत्रिका के स्थापना दिवस की खुशियां जमकर मनाईं। मैराथन से सेहत का संदेश दिया तो वाहन रैली में शामिल वरिष्ठजन ने हेलमेट लगाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।