5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

रेवाली क्लब ने जीता खिताब, गागरिया रही उपविजेता

बाड़मेर. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में चल रही स्व. उमेश कुमार भवानी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मैच में रेवाली क्लब ने गागरिया को हराया कर प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता में जिले की चालीस टीमों ने हिस्सा लिया।

Google source verification

रेवाली क्लब ने जीता खिताब, गागरिया रही उपविजेता

भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता

बाड़मेर. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में चल रही स्व. उमेश कुमार भवानी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मैच में रेवाली क्लब ने गागरिया को हराया कर प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता में जिले की चालीस टीमों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता आजाद सिंह ने बताया कि जब भी आप लोगों को मेरी जरूरत हो मुझे याद करना। क्रिकेट से मेरा बचपन से नाता है। क्रिकेट में जब यहां प्रतिभा राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर

पहुंचेगी तो मुझे खुशी होगी। खेल के साथ शिक्षा को भी महत्व देना। भील विकास समिति के जिलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि किशन सोमानी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। मंच संचालन खगेन्द्र कुमार किया।

विजेता टीम को 15000 रुपए व उपविजेता को 7000 रुपए नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी से नवाजा गया। फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में दुर्गाराम सोमानी, शंकर भवानी, संजय भवानी, गौतम, गोपाल भवानी, महेंद्र, गोविंद, बगताराम, नेहरुदास, मांगीलाल मौजूद रहे।