1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का दावा, भीलवाड़ा में डबल इंजन सरकार मिलकर करेगी काम

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए। हमीरगढ़ में रीको ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने वक्फ बिल को लेकर देश में मचे सियासी बवाल और टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के विकास एवं यहां उद्योग स्थापित करने को लेकर आ रही बिजली संकट की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

Google source verification

भीलवाड़ा। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए। हमीरगढ़ में रीको ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने वक्फ बिल को लेकर देश में मचे सियासी बवाल और टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के विकास एवं यहां उद्योग स्थापित करने को लेकर आ रही बिजली संकट की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

सवाल: भीलवाड़ा में टेक्सटाइल उदयोग का भविष्य क्या है? 

जवाब: भीलवाड़ा टेक्सटाइल का हब है। केन्द्र व राज्य डबल इंजन सरकार मिलकर 30 हजार करोड़ से 60 हजार करोड़ मीटर वस्त्र निर्माण की नींव वर्ष-2030 तक रखने की कोशिश होगी।

सवाल: राज्य में महंगी बिजली के कारण टेक्सटाइल उद्योग प्रभावित हो रहा है, यहां से उद्योग एमपी पलायन कर रहे हैं? 

जवाब: उद्योगों को कम दर पर बिजली मिले, इसके लिए वन नेशन-वन टैरिफ का सुझाव आया है, राज्यों से भी चर्चा हो रही है।

सवाल: भीलवाड़ा पीएम-मित्रा टेक्सटाइल पार्क क्यूं नहीं आ पाया? 

जवाब: पूर्ववर्ती सरकार के दोगले रवैए के कारण उदयोगों को खमियाजा भुगतना पड़ा। इसी कारण पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में स्थापित नहीं हो पाया। पार्क को लेकर उम्मीदें रखनी चाहिए।

सवाल: क्या सांसद उदयोग जगत के मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं? 

जवाब: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज ही सांसद दामोदर अग्रवाल से बातचीत की। इस साल के अंत तक कपड़ा उदयोग से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर हम आशान्वित हैं।

सवाल: पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन को लेकर बवाल के हालात क्यों बन रहे हैं? 

जवाब: ममता वक्फ को लेकर भ्रम फैलाना चाहती है, गरीबों को हक नहीं देना चाहती है। यहां के हालात के लिए विदेशी हाथ नहीं है वरन ममता सरकार ही दोषी है।

सवाल: बिहार में आगामी चुनाव की गणित क्या रहेगी? 

जवाब: बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा।