इंदौर. भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर गुरुवार को पूरा शहर महावीरमय हो गया। दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजों ने राजबाड़ा से भव्य जुलूस निकाला तो दिगंबर जैन समाज और सामाजिक संसद ने कांच मंदिर से भव्य स्वर्ण रथ शोभा निकाली। एक तरफ त्रिशला नंदन वीर की-जय बोलो महावीर की गुंजायमान रहा तो दूसरी तरफ अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो का संदेश देते हजारों समाज जन कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं युवा भगवान का रथ खिंच रहे थे, महिलाएं और पुरुष आकर्षक परिधानों में बैंड-बाजों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।