राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान का शुभारंभ
-सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका स्कूल में लगाए 21 पौधे, देखभाल का लिया संकल्प
सिरोही@ पत्रिका. मानसून की दस्तक के साथ ही राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान का शनिवार को शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर धरती मां को हरा-भरा करने का संकल्प लिया और आमजन को संदेश दिया। कार्यक्रम के तहत बालिकाओं, शिक्षकों व रुडीफ कार्मिकों ने स्कूल परिसर में विभिन्न किस्मों के 21 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकों और छात्राओं ने उत्साह से विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार जैसे नीम, अमरूद, गुलमोहर, अशोक के पौधे लगाए। इस अवसर पर विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने कहा कि हर छात्र को एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हमारा प्रयास सफल होगा।विद्यालय परिवार ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का जिम्मा लेने का भी संकल्प लिया, जिससे यह पौधे आने वाले सालों में हरियाली के प्रतीक बन सकें। पौधारोपण कार्यक्रम में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सहायक अभियंता अशोक कुमार कड़वासरा, रूडीप की सहायक सामाजिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, अनिता चौहान, इन्द्रा खत्री, देवीलाल, मंजुर अली, रूडिप व एलएण्डटी से रितिका राठौड़, साकेत भारद्वाज, वैष्णव एम नायर, प्रदीप डीके, श्याम सुंदर, अविनाश सिंह, सतीश चन्द्र, नैनीराम, राज कुमार, हितेश कुमार, मांगीलाल, अभिजीत राज, नीरज गहलोत उपस्थित रहे।