27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: रथयात्रा में तैनात होंगे 18,784 सुरक्षा कर्मी

अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक की गई, जिसमें रथयात्रा की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।

Google source verification

अहमदाबाद में अषाढ़ी दूज को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की परंपरागत रथयात्रा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रथयात्रा की सुरक्षा में 18 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में बुधवार को रथयात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव राज कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. के. राकेश, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक समेत वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद सहित राज्य के विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाली रथयात्रा जन उत्साह और उल्लास का धार्मिक पर्व है। ऐेसे में भगवान के दर्शन के लिए लोग जर्जरित, खतरनाक इमारतों या मकानों का सहारा न लें इसके लिए पुलिस और स्थानीय पालिका प्रशासन सतर्क रहें। उन्होंने ऐसे स्थानों पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कर लोगों को जान-माल की सुरक्षा के कारण वहां जाने से रोकने के निर्देश दिए।

अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने बताया कि रथयात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर से लेकर पुलिस कर्मचारियों तक 18,700 से अधिक सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

रथों के साथ होंगे 4500 से अधिक पुलिसकर्मी

रथयात्रा में शामिल होने वाले रथों, ट्रकों, अखाड़ों और भजन मंडलियों, महंतों की सुरक्षा के लिए रथयात्रा के साथ चलते-फिरते (मूविंग) बंदोबस्त में 4500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल होंगे।

ट्रैफिक पुलिस के 1931 जवान

यात्रा में सुचारू यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में 1931 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 16 क्रेनों की भी व्यवस्था की गई है।

सोशल मीडिया पर तुरंत सच्चाई अवगत कराएं

गृह राज्य मंत्री संघवी ने रथयात्रा के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किसी अफवाह या गलत-संदेश फैलाने वाली सूचनाओं के प्रसार की स्थिति में तुरंत सच्चाई से लोगों को अवगत कराने पर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

1733 बॉडीवॉर्न कैमरों से होगी लाइव मॉनिटरिंग

पुलिस आयुक्त ने कहा कि रथयात्रा में पर्याप्त मॉनिटरिंग व्यवस्था के तहत 47 स्थानों से 96 कैमरे, 20 ड्रोन और 1733 बॉडीवॉर्न कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। 16 किलोमीटर के पूरे रथयात्रा मार्ग पर निजी दुकान मालिकों की सहभागिता से 1400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी।

स्टैण्ड बाय रहेंगी अस्पताल की टीम

यात्रा के दौरान किसी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में या किसी घटना के मामले में अहमदाबाद महानगरपालिका की तीन और राज्य सरकार की सिविल अस्पताल और सोला सिविल में मेडिकल टीम स्टैंड बाय रखी जाएगी।

रथयात्रा मार्ग पर 17 जन सहायता केन्द्र

पांच अर्बन हेल्थ सेंटर में भी तत्काल उपचार उपलब्ध होगा। 108 एंबुलेंस सेवा की 11 और महानगरपालिका की पांच एंबुलेंस भी आवश्यकता अनुसार रथयात्रा में उपलब्ध रहेंगी। रथयात्रा के दौरान शहरी नागरिकों की मदद के लिए यात्रा मार्ग पर 17 जन सहायता केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।