1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: चेन्नई में अचानक तेज हवाएं और भारी बारिश के चलते 19 उड़ान सेवाएं प्रभावित

Chennai rains

Google source verification

चेन्नई. चेन्नई में बुधवार रात अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके चलते आगमन और प्रस्थान सहित 19 उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई। चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप और रात में कभी-कभी बारिश हो रही है। बुधवार को चेन्नई में कई स्थानों पर तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक होने के साथ रात 8 बजे से अचानक तेज़ हवाओं के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई।

इन इलाकों में हुई बारिश
कोयम्बेडु, मदुरावायल, नेलकुनराम, वलसरवाक्कम, अंबत्तूर, अन्ना रोड, पुदुपेट, एगमोर, चेपॉक गिंडी, एकाडुतांगल, वडपलनी, तैनाम्पेट, सईदापेट, नंदनम, चेन्नई एयरपोर्ट, कोट्टूरपुरम, अडयार, केके नागर, त्यागराया नगर, अशोक नगर, नुंगमबाक्कम सहित कई स्थानों पर व्यापक वर्षा हुई।

अचानक हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस बीच सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया। ऐसे में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 19 उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। अबू धाबी और कोयम्त्तूर से चेन्नई जाने वाली उड़ानें नहीं उतर सकीं और उन्हें बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया। मुंबई, हैदराबाद, गोवा और विजयवाड़ा सहित पांच उड़ानें जिन्हें चेन्नई में उतरना था, आसमान में चक्कर लगाती रहीं। बारिश रुकने के बाद विमानों को उतरने की अनुतमि दी गई। चेन्नई से कोलकाता, नई दिल्ली, मुंबई और अबू धाबी के लिए 12 उड़ानें देर से उड़ान भरीं। चेन्नई में बारिश और तेज़ हवाओं के कारण उड़ान में 20 मिनट तक की देरी हुई। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।