19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

VIDEO : बारिश से टनल के पास चट्टान से गिरे पत्थर, टला बड़ा हादसा

सिरोही@पत्रिका. ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर टनल के पास बुधवार देर शाम को बारिश के चलते चट्टान से बड़े पत्थर खिसक कर हाईवे पर आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हाईवे पर गिरे बड़े पत्थरों को गुरुवार को जेसीबी से तोडकऱ मौके से हटाया गया। टनल […]

सिरोही@पत्रिका. ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर टनल के पास बुधवार देर शाम को बारिश के चलते चट्टान से बड़े पत्थर खिसक कर हाईवे पर आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हाईवे पर गिरे बड़े पत्थरों को गुरुवार को जेसीबी से तोडकऱ मौके से हटाया गया। टनल के आसपास कई जगहों पर चट्टानें झूलती नजर आ रही है, ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है।

पिश्वानिया महादेव व बाहरीघाटा के बीच ऐसी कई जगह है, जहां पर चट्टानें गिरने का अंदेशा बना हुआ है। इसलिए वाहनचालक जब भी इस मार्ग से गुजरें तो सावधानी जरूर बरतें। बारिश होते ही टनल के आसपास कई बार भरभराकर पत्थर नीचे आग गिरते हैं।

शहरवासियों ने बताया कि कई बार युवा बारिश के समय यहां पर सेल्फी लेने के लिए रुक जाते हैं। बारिश के समय उनको भी खतरा है। उनको भी सावधानी बरतने की जरूरत है। चट्टानों के लिए बनाई गई सुरक्षा जाली भी जगह-जगह टूटी हुई है। उसे भी ठीक करने की शहरवासियों ने मांग की है।