छिंदवाड़ा. जिले में अभी तक 1333.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 1212.8 मिमी हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 14 मिमी वर्षा रही। इनमें तहसील छिंदवाड़ा में 14.2, मोहखेड़ में 42.2, तामिया में 21, चौरई में 63.2, बिछुआ में 03, जुन्नारदेव में 0.4 और चांद में 10 मिमी वर्षा शामिल रही।