नोएडा।नोएडा के सेक्टर-62 स्थित पार्क के बाहर पड़े कूड़े में सोमवार को लगी आग से वहां पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गर्इ।देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दोनों गाड़ियां जलकर स्वाह हो गर्इ।उधर लोगों ने यह नजारा देख भगदड़ मच गर्इ।मौके पर लोगों ने पार्किंग में खड़ी अन्य कारों को आनन फानन में हटाया।इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस आैर कार मालिकों को दी।लेकिन जब तक कार मालिक पहुंचे।कार में रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया।