हापुड़।यूपी के हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर इलाके के नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां हाइवे पर तेज रफ़्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गर्इ। जिसमें करीब एक दर्जन सवार यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गर्इ और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार प्राइवेट बस मेरठ से बुलंदशहर जा रही थी। अचानक बस ने अपना संतुलन खो दिया और एक निर्माणाधीन सड़क पर जा चढ़ी और पलट गयी। हालाकि कहा जा रहा है कि बस के पलटने का कारण ये भी बताया जा रहा है की सामने से एक बस आ रही थी और उसी बस को बचने के चक्कर में ये हादसा हो गया।