मुजफ्फरनगर।अब आपको मुजफ्फरनगर से एक ऐसी खबर दिखाते हैं, जो रिश्तों को शर्मसार करती है। मामला भोपा इलाके ग्राम नगला बुजुर्ग का है जहां एक महिला ने अपने देवर पर उसके साथ बंदूक की नोंक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी देवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसका पति जब दवा लेने के लिए घर के बाहर गया हुआ था तभी उसके अकेला पाकर उसके सगे देवर ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और विरोध करने पर अपनी लाइसेंसी बंदूक उसे धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया।