हापुड़।जिस घर में बैंड बाजा बजना था, जहां दूल्हे को घोड़ी चढ़ना था, सारे रिश्तेदार मंगल गीत गाकर घर में नई बहू के आने का इंतजार कर रहे थे। अब उस घर में मातम पसर गया है। क्योंकि शादी की रोज की सुबह ही दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र का है।जहां नंगला गांव में अमित नाम के शख्स की बारात बुलंदशहर जानी थी। वह बिल्डिंग मेटिरियल की दुकान चलाता था। और घर में तीन बहनों में अकेला भाई था। लेकिन अचानक उसके खुदकुशी करने में घर में कोहराम मच गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर अमित ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।