12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

दो बहनों ने टीवी में ये मूवी देख पहलवानों को एेसे दी पटखनी, देखें वीडियो

अभी छठवीं आैर आठवीं कक्षा में पढ़ती है दोनों बहन

Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Apr 17, 2018

शामली।हरियाणा की दो पहलवान बहनों गीता और बबीता फोगाट के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन आज हम जिन दो पहलवान बहनों से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं वो दोनों शामली की रहने वाली शगुन और वेदी हैं। ये दोनों भी ठीक उसी तरह लड़कों को दंगल में धूल चटाकर पहलवानी के अखाड़े में आगे बढ़ती जा रही हैं, जिस तरह फोगाट बहनों ने अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया। दोनों बहनों की पहलवानी का सफर दंगल फिल्म देखने से शुरू हुआ और अब वो लगातार अखाड़ों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। ये दोनों शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में रहती हैं। इस दोनों की उम्र 12 साल और 8 साल है। जब इनके पूरे परिवार ने साथ बैठकर दंगल फिल्म देखी, तो इनके पिता अमित सैनी ने भी अपनी दोनों बेटियों को पहलवान बनाने की ठान ली।