17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्य खेल

VIDEO: WWE में माफी मांगने के बाद भी साथी महिलाओं से पिटा भारतीय रेसलर

जिंदल और खली जैसे ही वो दोनों भी वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट में कामयाबी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ मुंह की ही खानी पड़ी है।उन्दोनो रेसलर्स में से एक का नाम सुनील सिंह है।

Google source verification

नई दिल्ली।कई भारतीय रेसलर्स ने WWE में पार्टिसिपेट किया है लेकिन हम कम ही भारतीय पहलवानों को जानते हैं जिन्हें वहां सफलता मिली हो । द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता ? उनको बस भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त है। हां यह जरूर है खली के बाद भारत के जिंदर महल ने WWE में दो बार चैम्पियनशिप जीती । महल के साथ ही अक्सर उनके साथ दो और भारतीय रेसलर आया करते थे । जिनका निक नेम सिंह ब्रदर्स है।जिंदल और खली जैसे ही वो दोनों भी वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट में कामयाबी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ मुंह की ही खानी पड़ी है।उन्दोनो रेसलर्स में से एक का नाम सुनील सिंह है। हाल ही में हुए एक मैच में महिला और पुरुष का WWE Mixed Match Challenge चल रहा था । सुनील अपनी महिला साथी अलीशा फॉक्स की मदद कर रहें थे लेकिन सामने विरोधी रेसलर ने बड़ी चालाकी से इस मौके पर दोनों को छकाते हुए अलीशा फॉक्स को धूल चटा दि।इसका गुस्सा उन्होंने सुनील पर निकाला, सुनील लगातार माफ़ी मांगते रहे और मार खाते रहें । आइये देखतें है इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो को ।