पाली/जैतारण। पाली जिले के जैतारण सब्जी मंडी में अपनी दुकान में कार्य कर रहे युवक पर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार शाम को जानलेवा हमला कर भाग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इधर रात को व्यापारियों ने थाने पहुंचकर घेराव किया। थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि रामनिवास पुत्र किशनलाल माली निवासी जैतारण ने रिपोर्ट दी कि उसकी सब्जी मण्डी जैतारण में दुकान है। उसका ममेरा भाई जैतारण निवासी कैलाश पुत्र लालाराम माली सोमवार शाम को मण्डी से सब्जी का कलेक्शन लेकर उसकी दुकान आ रहा था। तभी मौका पाकर सार्वजनिक महिला क्लब के पिछले मौहल्ले के निवासी के समुदाय विशेष के 18 से 20 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कैलाश के साथ लातों घूसे से मारपीट की तथा सिर में लोहे के नुकीले धारदार हथियार से हमला किया। जिससे कैलाश के सिर पर गंभीर चोटे आई।
आरोपी कैलाश की जेब से कलेक्शन लूटकर ले गए। घटना देखकर वहां पास में ही खड़े रामेश्वर गहलोत, जगदीश पालडिया व उसका पुत्र हिमांशु पालडिया दौडकर आए व कैलाश का बीच बचाव किया। भागते समय भी आरोपियों ने धमकियां दी। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज दिया। वहीं घटना के बाद पालिकाध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, रमेश भाटी, ओमप्रकाश तंवर, माली सैनी संस्थान अध्यक्ष रामदेव सोलंकी सहित कई लोग थाने पहुंचे। वहां उन्होंने नाराजगी जताते हुए थाने का घेराव भी किया। व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर कैलाश से मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।