पाली। भारतीय जनता पार्टी पाली विधानसभा की संगठनात्मक बैठक शनिवार को रतनेश्वर महादेव मंदिर आदर्श नगर में हुई। जिसमे बूथ व शक्ति केन्द्र अभियान को मजबूती प्रदान करने को कहा गया। प्रमुख वक्ता जिला संगठन प्रभारी रविंद्रसिंह बालावत ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक अलग-अलग शक्ति केंद्रों में जाकर पार्टी की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेंगे। नमो वॉलिंटियर्स अल्पकालीन विस्तारक की सूची तैयार की गई। प्रत्येक बूथ पर जाकर पार्टी के कार्य व पार्टी के लिए मजबूती के लिए कार्य करेंगे। राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। प्रत्येक मंडल के कार्य की समीक्षा की गई। सांसद पीपी चौधरी व विधायक ज्ञानचंद पारख ने संबोधित किया। जिला प्रवक्ता तिलोकराम चौधरी ने बताया कि इस मौके प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र बोहरा, जिला महामंत्री सुनील भंडारी, रामकिशोर साबू, पाली विधानसभा प्रभारी महावीरसिंह टेवाली, मुकेश नाबरिया, निशांत दवे, निखिल व्यास आदि मौजूद रहे।