पाली। वषीZ तप के तपस्वियों की अनुमोदना के लिए शुक्रवार से रत्नत्रयी तप महोत्सव अनुभव स्मारक संस्थान में शुरू हुआ। जैन संत आचार्य जयानंद सूरि, गणिवर्य जयकीर्ति व साध्वी कल्पलता की निश्रा में तपस्वियों पर केसर बरसाया गया। चावल से उनका बधावणा किया गया। वाकक्षेप पूजन करने के साथ काम्बली ओढ़ाई गई। इस मौके पांडाल जयकारों से गूंज उठा। शांतिनाथ व विचक्षण महिला मंडल की ओर से तप वधावणा गीत पेश किया गया। मधु गुगलिया परिवार व मुमुक्षु क्रिया जैन ने भजन सुनाकर तपस्वियों गुणगान किया। साध्वी स्वरनिधी ने तप की अनुमोदना के लिए भजन गाया।
महोत्सव में साध्वी अर्हमनिधि, साध्वी हेमप्रभा, साध्वी शिलांजना ने मुनि चैत्यवल्लभ व साध्वी भव्याप्रिया के वर्षीतप की अनुमोदना की।
कार्यक्रम में राजेश बलाई, महेन्द्र मोहनत, जगदीश भंसाली ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। महोत्सव में विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, मांगीलाल गांधी, मदन राठौड़, प्रदीप हिंगड़, मूलचंद, नितिन मेहता, रतन आरडी आदि सहित श्रावक-श्राविकाओं ने तपस्वियों की अनुमोदना की।
डाकलिया एवं काठेड परिवार की तरफ से प्रभावना दी गई। भक्ति का लाभ कमलेश, अनिल गुगलिया ने लिया। संस्थान सचिव जगदीश भंसाली ने स्वागत किया।