electricitysurcharge…उद्यमी सोहनलाल ने अपनी फैक्ट्री किराए दे रखी थी। किराएदार बिजली का बिल पूरा भरने के बाद फैक्ट्री खाली कर गया। अब पिछले साल के सरचार्ज के नाम पर उनके पास बिल आया है। जिसमें उनको हर माह 11 हजार रुपए से अधिक की राशि भरनी है। जब वे डिस्कॉम कार्यालय गए तो उनको सरकार से आदेश अभी आने का कहकर पल्ला झाड़ लिया गया।
बोले- पैसे तो भरने होंगे
शेरू ने मकान चार माह पहले लिया। उसके पास सरचार्ज के नाम पर 42 हजार रुपए का बिल भरने पहुंचा तो वह डिस्कॉम कार्यालय पहुंचा। वहां अधिकारी से पूछा तो बोले सरकार अभी 31 मई तक छूट दे रही है। इस कारण 9 हजार रुपए कम हो जाएंगे। बाद में यह पूरी राशि भरनी होगी। शेरू ने कहा कि साहब जिससे मैने घर लिया यह राशि तो उसकी है तो जवाब मिला अब वह प्रोपर्टी आपकी है।
———
डिस्कॉम की ओर से बिजली सरचार्ज के रूप में पिछले साल के बिलों में बिजली उपभोग के आधार पर अभी 0.14 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से स्पेशल सरचार्ज लिया जा रहा है। यह राशि उपभोक्ता के बिल में जोड़कर भेजी जा रही है। घरेलू उपभोक्ता का बिजली उपयोग कम होने से उसे तो यह राशि भारी नहीं पड़ रही, लेकिन फैक्ट्री व अन्य कार्यों में अधिक बिजली का उपयोग करने वालों को सरचार्ज के नाम पर बड़ी राशि देनी पड़ रही है। इसमें विडम्बना यह है कि जिन लोगों ने किसी से मकान खरीदा है या किराए दे रखा था। उन किराएदारों या पुराने मकान मालिक के जाने के बाद वर्तमान उपभोक्ता को वह राशि अदा करनी पड़ रही है। जबकि उसने बिजली का उपभोग तक नहीं किया है। ऐसे में अब किराएदार या पुराने मालिक के इस राशि को लेकर झड़प हो रही है। उपभोक्ता कार्यालय जाकर भी बिल कम करने की गुहार लगा रहे हैं।
जिस जगह कनेक्शन, उससे लेंगे राशि
हम तो जिस जगह पर कनेक्शन है। उस स्थान के वर्तमान मालिक से राशि लेंगे। उपभोग किसने किया इसका हमे तो पता नहीं है। सरचार्ज लेने का आदेश आरइआरसी की ओर से मिला है।
अशोक मीणा, एसइ, डिस्कॉम, पाली
……………………………………..
4.50 लाख उपभोक्ता है कुल जिले में
2.50 लाख घरेलू उपभोक्ता है जिले में
1.50 लाख वाणिज्यिक उपभोक्ता है जिले में
50 हजार कृषि उपभोक्ता जिले में