पाली। आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुचाने तथा मिशन मोड़ में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किउ जाएंगे। राज्य सरकार की ओर आगामी 24 अप्रेल से 30 जून तक सम्पूर्ण प्रदेश में ‘प्रशासन गावों के संग अभियान’ एवं ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के प्रत्येक शिविर में ‘महंगाई राहत कैंप’ के विशेष काउन्टर लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलास्तरीय बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मंहगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे की राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को बड़ी राहत मिल सके।
पाली जिले में लगेंगे लगभग 81 कैम्प
जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली जिले में भी आगामी 24 अप्रेल से 30 जून तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ‘मोबाईल कैम्प यूनिट’ एवं ‘स्थायी कैम्प’ कुल 81 लगाए जाएंगे। मेहता ने कैम्प के लिए स्थान चिन्हित करने व कैम्प के लिए निर्धारित योजना बनाकर जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए।
महंगाई राहत कैम्प में कुल 9 योजनाएं सम्मिलित
महंगाई राहत कैम्प में कुल 9 योजनाएं सम्मिलित की गई है। जिसमें गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि सम्मिलित की गई है।
‘खेलो पाली’ नवाचार अभियान की समीक्षा की
मेहता ने ‘खेलो पाली’ नवाचार अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कुल 293 ग्राम पंचायतों में मई माह तक सभी खेल मैदान बनाकर तैयार करे। उन्होंने कहा कि सभी खेल मैदानों की गुणवत्ता बेहतर रहे व उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी निरतंर विजिट कर मॉनिटरिंग करे।
ये रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी व जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी सहित वर्चुअल जिले के समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।