17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Chaturmas: जैन सा​ध्वियों ने किया मंगल प्रवेश

हर तरफ गूंजा जयकारा

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 29, 2023

जिन कुशल सूरी जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में साध्वी डॉ. नीलांजना के साथ अन्य साध्वियों के गुरुवार को चातुर्मास प्रवेश किया। सचिव संपतराज संकलेचा ने बताया कि समुद्र विहार मंदिर से चातुर्मास का वरघोड़ा शुरू हुआ। जो विभिन्न मागोZं से होकर मरुधर केसरी भवन पहुंचा। वहां श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वियों से आशीर्वाद लिया। चातुर्मास स्थल पर अध्यक्ष जगदीशचंद भंसाली, चातुर्मास संयोजक जगदीश बोथरा, प्रेम धारीवाल ने साध्वियों को नमन किया। अतिथि सांसद पीपी चौधरी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, मांगीलाल गांधी, विनय बंब रहे। इस मौके सरंक्षक बंशीधर डोसी, बाबूलाल संकलेचा, जगदीश छाजेड़, रतनलाल आरडी धारीवाल, भगवानदास छाजेड़, रतनलाल मालू, संपत बोथरा, गौतम संखलेचा, संपतराज संकलेचा आदि मौजूद रहे।