पाली . कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शहर में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल लूट की वारदातें करते थे।
कोतवाली थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची के अनुसार मस्तान बाबा निवासी मोहम्मद रिजवान गत 11 मार्च को पैदल जा रहा था। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लूटकर ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने ओेमप्रकाश पुत्र माेहनलाल मेघवाल निवासी चाटेलाव हाल पाली व हितेश चैहान पुत्र विजय चौहान वाल्मीकि निवासी इन्द्रा काॅलोनी माउंट आबू हाल पाली को गिरफ्तार किया।
दोनों नशे के आदी, सस्ते दाम पर बेच देते थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन नशेड़ी है। लूट के मोबाइल वे सस्ते दामों पर लोगों को बेच देते थे और नशा करते थे। उनसे और भी वारदातें खुल सकती है। वे पैदल जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाते थे।