पाली, जालोर व सिरोही में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। सिरोही व जालोर में रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। पाली जिले के बाली कस्बे में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 64 एमएम बरसात दर्ज की गई। मारवाड़ जंक्शन में 43 व देूसरी में 31 एमएम बरसात हुई। माउंट आबू में भी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। माउंट का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहां 20 एमएम बरसात हुई।
पाली के बाली क्षेत्र में तेज बरसात के कारण कई जगह पर पानी का भराव हो गया। सड़कों पर बाइक आधी डूबे जितना पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, पाली की बांडी की रपट पर एक बार फिर पानी का बहाव शुरू हुआ। हेमावास बांध झलक गया। जिसका पानी भी पाली की बांडी नदी में आ रहा है।