पाली. राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से पाली नगर परिषद की सभापति रेखा भाटी के निलंबन आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी गई है। स्टे आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को रेखा भाटी ने नगर परिषद कार्यालय जाकर फिर से पदभार ग्रहण कर लिया। वे अपने पति पार्षद राकेश भाटी और समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच परिषद कार्यालय पहुंची। पदभार ग्रहण करते ही सभापति रेखा भाटी और पार्षद राकेश भाटी ने किसी का नाम लिए बिना ही विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पिछले 25 सालों में पाली का जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। इसलिए पाली की जनता बदलाव चाहती है। जो हमारे खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं वे कभी सफल नहीं होंगे।
असली टिकट जनता देती है
जब रेखा भाटी ने फिर से कुर्सी संभाली तो समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा, हमारा विधायक राकेश भाटी जैसा हो, भाटी को लाएंगे पाली को बचाएंगे। इस बीच राकेश भाटी ने कहा, लोकतंत्र में जनता जो चाहती है वही होता है। जनता हमारे साथ और असली टिकट जनता ही देती है। उन्होंने कहा, जो हमारे खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं उनके बारे में सब जानते हैं, इसलिए नाम लेने की जरूरत है। सभी पाषदों को लेकर शहर का विकास करेंगे। शहरी की सड़कों की हालत ठीक कराएंगे।
फिर लगी पीएम मोदी की तस्वीर
जब रेखा भाटी को निलम्बित किया गया और नेतल मेवाड़ा ने सभापति का प्रभारी संभाला था तब सभापति के कक्ष से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया था। उसकी जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर लगा दी थी। जैसे ही रेखा भाटी के निलम्बन आदेश पर रोक लगी, वैसे ही कर्मचारियों ने उनके कक्ष में आने से पहले प्रधानमंत्री की तस्वीर फिर से लगा दी।
पार्टी में जल्द होगी वापसी
पार्षद राकेश भाटी ने कहा, उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। भाजपा ने उन्हें सिर्फ निलम्बित किया है। वे पार्टी से निष्कासित नहीं है। जल्द पार्टी में उनकी वापसी होगी।
कुर्सियों पर चढ़ गए, धक्का-मुक्की हुई
रेखा भाटी ने जब कार्यभार संभाला तब समर्थकों की भीड़ उनके कक्ष में आ गई। लोग जूते-चप्पलों से कुर्सियों पर चढ़ गए और धक्का-मुक्की भी खूब हुई।
प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखूंगी: भाटी
सभापति रेखा भाटी ने कहा, यह सत्य और स्वाभिमान की लड़ाई थी। सत्य जीता और षड़यंत्र हारा है। अब मैं बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करूंगी और अपनी योजनाओं के बारे में अवगत कराके पाली आने के लिए आमंत्रित करूंगी। विरोधी जो षड़यंत्र कर रहे हैं, उनका मुकाबला करने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं।