MEDICAL NEWS PALI…पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का रूप कुछ समय बाद पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। अस्पताल में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 60 लाख व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की ओर से 50 लाख रुपए से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक वर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को अस्पताल में करवाए जाने वाले कायोZं को तय किया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में यूआईटी की ओर से एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों, रेजिडेंट चिकित्सकों व चिकित्सक शिक्षकों के लिए बास्केटबाल व वॉलीबाल का मैदान तैयार करवाया जाएगा।
बदलेगा पूरा ड्रेनेज सिस्टम
अस्पताल परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से खर्च किए जाने वाले 60 लाख रुपए में से 15 लाख रुपए से बिजली की लाइनों को ठीक करवाने के साथ अन्य बिजली से जुड़े कार्य करवाए जाएंगे। इसके बाद शेष 45 लाख रुपए से अस्पताल के पुराने सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को बदला जाएगा, जो अभी खराब होने के कारण अस्पताल परिसर में ही कई जगह पर गंदा पानी लीकेज हो रहा है।
यह भी करवाएं जाएंगे कार्य
-अस्पताल के वाडोZं के बाहर बरामदों व अस्पताल की बाहरी दीवारों को ठीक करवाकर रंग-रोगन करवाया जाएगा।
-सीलिंग करवाकर एलइडी लाइटे लगवाई जाएगी।
-ट्रोमा सेन्टर की पुरानी लोहे व अन्य खिड़कियों आदि को बदलकर कांच व एल्यूमिनियम की फ्रेम लगवाई जाएगी।
-पार्किंग क्षेत्र को बढ़ाने के लिए वहां लगी कैंटिन को हटाने के बाद उस जगह को ठीक करवाया जाएगा।
-अस्पताल में जिन दीवारों पर टाइल्स नहीं लगी है या जहां कम ऊंचाई तक टाइल्स लगी है। वहां पर छह से साढ़े छह फीट की ऊंचाई तक टाइल्स लगाई जाएगी। टूटी टाइलों को बदला जाएगा।
राशि हो गई स्वीकृत
अस्पताल में सीवरेज व अन्य कार्य करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को राशि स्वीकृत हो गई है। सोसायटी की राशि हमारे पास है। उससे जल्द अस्पताल में नए कार्य करवाए जाएंगे।
डॉ. दीपक वर्मा, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली