18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

video…माता महालक्ष्मी की शोभायात्रा में उमड़ श्रद्धालु

हरियाणा के हिसार अग्रोहा से पाली पहुंची माता महालक्ष्मी की यात्रा

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 19, 2022

पाली। अग्रवाल समाज की ओर से राजस्थान में निकाली जा रही महालक्ष्मी की रथ यात्रा सोमवार को पाली पहुंची। अग्रवाल समाज के भगवान अग्रसेन महाराज का अग्रोहा हरियाणा में 500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मंदिर को लेकर निकाली जा रही यात्रा का अग्रवाल समाजबंधुआं के साथ शहवासियों ने स्वागत किया। यात्रा में पश्चिमी क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष केके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष अमित नागौरी, पाली के जगदीश अग्रवाल, सोजत के रामकिशोर अग्रवाल आदि शामिल रहे। अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज को एकजुट बनाए रखने व समाजबंधुओं में सामाजिक भागीदारी का भाव जगाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।
शहर में निकाली शोभायात्रा
यात्रा के पाली पहुंचने पर अग्रसेन से शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मागोZं से गुजरी। यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। रथ में विराजमान माता महालक्ष्मी का पूजन कर खुशहाली की कामना की। अग्रसेन भवन में रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। यात्रा में अग्रवाल पंचायत के नीलम बंसल, अग्रवाल मंडल सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, रवि गोयल, सुनील पोद्दार, कमल गोयल, जुगल बंसल, नवरतन अग्रवाल, जयकिशन बजाज, हेमंत केडिया, अग्रवाल मंडल के नेमीचंद लाट, शेखर सिंघल, अनिल गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।