22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : यहां सीवरेज का ठिकाना न नालियों का, सड़कें दे रही दर्द

वार्ड 19 बदहाल : कॉलोनीवासी लगा रहे गुहार, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 23, 2023

ward problem in pali city : पाली। नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 में समस्याओं का अंबार लगा है। यहां सड़कें दर्द दे रही हैं तो नालियों का बुरा हाल है। यहां तक कि सीवरेज लाइन का भी अब तक लोगों को इंतजार है। लेकिन, जिम्मेदार है कि ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

वार्ड के मंडिया गांव के श्मशान घाट जाने वाले मार्ग सहित लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त है। श्मशान घाट मार्ग पर बबूल की झाडि़़यां उगी है। वार्ड में सीवरेज लाइन अभी नहीं बिछाई गई है। घरों के बाहर नालियां नहीं है, जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। चामुण्डा माता मंदिर परिसर में पार्क बना है, लेकिन झूले व व्यायाम के उपकरण टूटे हुए हैं। चौधरियों के बास में बिजली के तार मकानों को छूकर निकल रहे हैं। आई माता मंदिर की दीवार पर बिजली का पोल लगा दिया गया है। सफाई का तो दूर-दूर तक पता नहीं है। समस्याओं के समाधान को लेकर वार्डवासियों ने जिला प्रशासन, नगर परिषद के अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन हालात जस के तस है।

सामुदायिक भवन बन गया खंडहर
मंडिया गांव के तालाब के निकट 2009 में सामुदायिक भवन बना था। देखरेख नहीं होने के कारण भवन की खिड़कियां व दरवाजा टूट गए। अंदर जानवरों ने गंदगी फैला दी है। प्लास्टर उखड़ने के कारण पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।

सीवरेज का अब भी इंतजार
वार्ड में सीवरेज लाइन अभी तक नहीं बिछाई है। सामुदायिक भवन का बुरा हाल है। सड़कें क्षतिग्रस्त है। नालियां भी नहीं है। इसके चलते घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। –सोहनलाल, वार्डवासी

पार्क भी बदहाल
चामुंडा माता मंदिर परिसर में बने पार्क में कोई पानी डालने वाला नहीं है। झूले व व्यायाम के उपकरण टूटे पड़े हैं। लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। शिकायत करते हैं, लेकिन समाधान नहीं होता। –सुरेश कुमार, वार्डवासी

विकास से वंचित
वार्ड 19 विकास से वंचित है। सड़कें क्षतिग्रस्त है। नालियां टूटी पड़ी है। जगह-जगह बबूल की झाडि़यां उगी है। सीवरेज लाइन अभी तक गांव में नहीं आई है। –महेन्द्र चौधरी, वार्डवासी

कुछ सड़कों का निर्माण करवाया
वार्ड में कुछ सड़कों का निर्माण करवाया है। कुछ का काम होना है। सीवरेज लाइन अभी तक नहीं बिछाई गई है। सामुदायिक भवन का बहुत पहले समय से हाल बुरा है। मकानों के छूकर निकल रहे बिजली के तारों को ठीक करवाएंगे। –मोहनलाल घांची, पार्षद, वार्ड संख्या 19