Railway Container : पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के कंटेनर तेज अंधड़ के चलते प्लेटफार्म पर गिर गए। हालांकी इससे कोई जनहानी नहीं हुई। लेकिन, इससे रेलवे विभाग की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई।
जानकारी के अनुसार बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर एक पर मालगाड़ी खड़ी थी। रविवार शाम के समय तेज अंधड़ के चलते इस मालगाड़ी का एम्प्टी स्टेबल रेक डबल स्टैक कंटेनर का सेट प्लेटफार्म नंबर एक पर गिर गया। हालांकि इससे कोई जनहानी, ट्रेन की आवाजाही व विद्युत लाइन आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई।
दिखी रेलवे विभाग की लापरवाही, टला बड़ा हादसा
तेज हवा से ही कंटेनर का इस तरह से प्लेटफार्म पर गिर जाने में रेलवे विभाग की लापरवाही साफ तौर पर देखी गई। बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन बड़ा होने के कारण यहां यात्री भार भी रहता है। कई ट्रेनों का वहां ठहराव भी है। गनीमत रही की कंटेनर गिरने के समय प्लेटफार्म नंबर एक पर कोई यात्री या कर्मचारी मौजूद नहीं था। जहां कंटेनर गिरा वहां पर यात्रियों के बैठने की कुर्सियां भी लगी हुई थी। ऐसे में बड़ा हादसा होने की पूरी आशंका थी।