पाली। पाली शहर सहित ग्रामीण इलाकों रविवार को बेमौसम हुई बारिश हुई। झमाझम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। बरसात से किसानों को खासा नुकसान पहुंचा। शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। पाली शहर में शाम को काले बादल छाए और तेज हवा चली। इसके बाद तेज बरसात हुई। इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया।