Saint Kabirdas procession in Pali: संत कबीरदास के भजनों पर थिरकते लोग, पारम्परिक वेशभूषा में महिला व पुरुष, बेटी पढा़ओं, बेटी बचाओं व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते बालक-बालिकाएं। कुछ ऐसा ही नजारा था शहर में संत कबीरदास के 626वें प्राकट्य उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का। आम वैष्णव कबीरपंथी समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में रविवार को इन्द्रा कॉलोनी स्थित कबीर द्वारा से शोभायात्रा निकाली गई। शहर के मार्गों पर श्रद्धालुओं ने फूलों से शोभायात्रा का स्वागत किया। कबीरदास के भजनों से शहर गुंजायमान हो गया। इस दौरान अध्यक्ष राजवर्धन वैष्णव, कोषाध्यक्ष अर्जुनदास वैष्णव, महामंत्री संजय वैष्णव, महेन्द्र वैष्णव, पवनदास, ताराचंद वैष्णव, उपाध्यक्ष कैलाश वैष्णव, उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रवीण वैष्णव, टीकमदास आदि मौजूद थे।
झांकियों ने मोहा मन
बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में संत कबीर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने संत कबीरदास का रूप धरा तो शहरवासी एकटक झांकियों को निहारते नजर आए। झांकी के पीछे चल रही महिला संगत भजन कीर्तन कर रही थी।
बच्चों ने धरा पेड़-पौधों का रूप
शोभायात्रा में भाग ले रहे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने पेड़-पौधों का रूप धरा। वहीं बालिकाएं शिक्षा के जरिए डॉक्टर व पुलिस अधिकारी बनने का संदेश देती दिखी।