पाली. षट दर्शन संत समाज की अरेर से जैतारण दंगे की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि घटना के दो दिन बाद भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। संत समाज ने जल्द ही दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन व पाली बंद का आह्वान करने की बात कही। इस मौके पर संत सुरजदास, ओम महाराज, संत चेतन गिरी, नरेश पाण्डे, रामाज्ञादास, केशवदास आदि उपस्थित रहे।