6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : टेम्पो में महिला की कंठी चुराई, दो महिलाओं सहित तीन जने गिरफ्तार

- पाली शहर, ब्यावर, चितौडगढ़, उज्जैन, मंदसौर में भी वारदातें करना कबूला - वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Apr 01, 2023

पाली। टेम्पो में महिला का ध्यान हटाकर उसकी सोने की चेन चुराने व कंठी वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सदर थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अकेली महिला के पैर दबाकर उसका ध्यान हटाकर वारदातें करता था। वारदातों में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई है।

25 तोला सोने की कंठी चुराई थी, पकड़े गए
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के अनुसार गत दिनों निम्बली उड़ा गांव से सोने की कंठी महिला से चुराने के मामले में पुलिस ने रवि कुमार पुत्र प्यारेलाल बावरिया निवासी रुधइकरन भरतपुर हाल महादेव नगर आशा विहार गोविन्दपुरा रुपाडा जयपुर, बेबी पत्नी लाल बावरिया व लक्ष्मी पत्नी रवि को गिरफ्तार किया। महिलाओं ने पाली शहर, ब्यावर, चितौडगढ़, उज्जैन, मंदसौर में भी वारदातें करना कबूला।

उल्लेखनीय है कि गत तीस मार्च को महेन्द्र कुमार देवासी निवासी निम्बली उड़ा ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी माता गीगू देवी टेम्पो से गांव आ रही थी। इस दौरान दो महिलाएं उसका पैर दबाते हुए टेम्पो में उसे बातों में उलझाया और सोने की 25 तोले की कंठी चुरा ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने ऐसी महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है।