पाली/राणावास। पाली जिले के सिरियारी थाना पुलिस ने करमाल चौराहे पर शुक्रवार देर रात को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक व उसके साथी के कब्जे से आधा किलो अफीम का दूध बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हम्मीरसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में करमाल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान कामलीघाट राजसमंद की तरफ से बिना नम्बर की एक बाइक तेजी से आ रही थी। इस पर पुलिस ने बाइक रूकवा कर तलाशी ली। बाइक सवार दोनों जनों से आधा किलो अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने बाइक सवार बूढ गंगरार जिला चितौडगढ़ निवासी बबलू पुत्र चम्पालाल नायक व भवानीराम पुत्र मगना नायक को गिरफ्तार किया।
उनके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। आरोपी यह खेप कहां सप्लाई करने जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ जारी है। कार्रवाई में कांस्टेबल देवीलाल, मुकेश कुमार, सुभाषचंद, पवन कुमार का सहयोग रहा।