मारवाड़ जंक्शन/पाली। जिले के मारवाड़ जंक्शन-जाडन रोड स्थित बंद रेलवे फाटक के पास खड़ी दो मोटरसाईकिलों को 108 ने टक्कर मारी। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को हटावाकर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को 108 एम्बुलेंस जो मरीज को पाली छोडकऱ वापस मारवाड़ जंक्शन आ रही थी। इस दौरान जाडन रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक पर सडक़ किनारे दो मोटरसाईकिले खड़ी थी। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर एक युवक सवार था। पीछे से आई 108 एम्बुलेंस के ब्रेक कम लगने की वजह से खड़ी दोनों मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई तथा मोटरसाइकिल पर सवार युवक भंवरलाल पुत्र मोहनलाल गुर्जर घायल हो गया।
जिसको बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती करवाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को 108 चालक ने बताया की काफी समय से एम्बुलेंस के ब्रेक कम लग रहे है। जिसकी सूचना मेने उच्च अधिकारियों को दे रखी है परन्तु फिर भी वो केस आने पर इसी गाड़ी को मौके पर भेजते हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को हटाकर जांच शुरू की।