पाली/नई दिल्ली। शिष्या से बलात्कार मामले में सीबीआइ दिल्ली ने दाती मदन के खिलाफ शुक्रवार को बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया है। सात पन्नों की एफआइआर में एजेंसी ने दाती के अलावा उसके तीन सौतेले भाइयों को भी आरोपी बनाया है। माना जा रहा है कि सीबीआइ जांच के बाद दाती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके आधार पर दाती कभी भी गिरफ्तार हो सकता है। इससे पहले मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी। सीबीआइ की ओर से केस दर्ज किए जाने के बाद अब दाती से नए सिरे से पूछताछ होगी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को सीबीआइ जांच पर रोक लगाने संबंधी दाती की याचिका खारिज कर दी थी। पीडि़त युवती ने दिल्ली पुलिस पर दाती को बचाने और मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस से पूछताछ के दौरान दाती ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ आरोप लगाया था कि शिष्या ने उसके भाइयों पर झूठे आरोप लगाए हैं।
वहीं पीडि़ता के वकील प्रदीप तिवारी ने बताया कि हमें न्याय की उम्मीद अब जगी है। दिल्ली पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से न्याय की आस तब जगी जब सीबीआइ जांच की मांग को हाईकोर्ट ने मान लिया। इधर, दाती ने शुक्रवार को पाली जिले के सोजत रोड के निकट आलावास आश्रम से कहा कि सीबीआइ में केस दर्ज होने की जानकारी उन्हें नहीं है। मामला दर्ज हो गया है तो वह जांच में सीबीआइ का पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन, मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वह पूर्व में भी दिल्ली क्राइम ब्रांच को जांच में सहयोग कर चुके हैं।