25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : जागो जनमत यात्रा : जैतारण में समस्याओं का अम्बार, संवाद कार्यक्रम में उठाए मुद्दे

शुद्ध का युद्ध : फेक न्यूज के लिए दिया जागरूकता का संदेश-उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 11, 2018

पाली/जैतारण। राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा रविवार सुबह जैतारण पहुंची। यहां बस स्टैंड पर मतदाताओं से संवाद कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जैतारण के लोगों ने सडक़, पानी और चिकित्सा समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कई मसलों पर मौजूदा सरकार और विधायक के प्रति आक्रोश जताया। संवाद के दौरान कई लोगों ने यह भी कहा कि इन चुनावों में वे अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर करेंगे।

जागो जनमत यात्रा के दौरान लोगों ने जैतारण की समस्याओं को लेकर खुलकर सामने रखा। जनाना अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के बावजूद प्रगति नहीं होने पर भी लोगों ने नाराजगी प्रकट की। सीवरेज और खस्ताहाल सडक़ों को लेकर उन्होंने सरकार को जमकर कोसा। जैतारण विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को जवाई बांध का पानी पिलाने की योजना पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से फायदा उठाने के लिए योजना बनी है, जबकि जवाई बांध में पर्याप्त पानी नहीं रहता। ऐसे में सभी गांवों तक आपूर्ति नामुमकिन होगी। सीवरेज के कारण शहर के हालात बिगाडऩे को लेकर स्थानीय विधायक और जलदाय मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। शहर का मुख्य नाला ढका नहीं होने का मुद्दा भी लोगों ने उठाया। उन्होंने कहा कि नाले के कारण लोग दुर्गंध में जीने के लिए मजबूर है। विधायक द्वारा गोद लिए गांव फूलमाल में सडक़ और नालियां क्षतिग्रस्त है। इस दौरान बद्रीलाल भाटी, प्रदीपसिंह खिनावड़ी, साबीर खां, नाथूराम माली, सोहनलाल भाटी,
नेनाराम गहलोत, सुरेश चौधरी, जितेन्द्रकुमार, अख्तर कुरेशी, जुगलकिशोर सिंगारिया, वकार आलम, बरकत काजी समेत कई लोगों ने विधानसभा के विकास के लिए प्रमुख मुद्दे उठाए। कुछ लोगों ने मौजूदा सरकार और विधायक का पूरा बचाव किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में विकास के कई काम हुए। सीवरेज और पेयजल योजना में बेहतर काम हुआ। स्किल इंडिया और मुद्रा योजना को युवा मतदाताओं ने फायदेमंद बताया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने जैतारण बस स्टैण्ड पर जागो जनमत यात्रा के दौरान आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने 7 दिसम्बर को मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।

शुद्ध का युद्ध : फेक न्यूज के लिए दिया जागरूकता का संदेश
पाली। राजस्थान पत्रिका और फेसबुक के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ‘शुद्ध का युद्ध’ अभियान के तहत रविवार को जैतारण बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने फेक न्यूज से किनारा करने की नसीहत ली। उन्होंने स्वीकार किया कि फेक न्यूज हम सब के लिए कई तरह की समस्याएं खड़ी कर रही है। इसलिए इससे दूरी आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किसी भी न्यूज की सत्यता परखे बिना उसे फारवर्ड नहीं किया जाना चाहिए। फेक न्यूज के बारे में सच, राय और अफवाह को उदाहरण सहित समझाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक न्यूज से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया। लोगों ने सामूहिक रूप से स्वीकार किया कि फेक न्यूज से समाज को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। इसके लिए जागरूकता अभियान की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सराहना करते हुए फेक न्यूज से बचने का संकल्प भी किया।