22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : विधानसभा चुनाव : प्रत्याशी तय नहीं, फिर भी प्रचार शुरू

-जिले के खारड़ा गांव निवास लक्ष्मणसिंह साइकिल पर कर रहा है प्रचार

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 10, 2018

पाली। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है, ऐसे में पार्टियों ने अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। शनिवार को शहर के आदर्श नगर क्षेत्र में एक कार्यकर्ता जो साइकिल पर भाजपा की झंडिय़ां लगाकर प्रचार करता नजर आया। इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख के समर्थकों ने नारे भी लगाए।

विधानसभा चुनाव से पूर्व खारड़ा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता लक्षमण सिंह जो पार्टी के समर्थन में भाजपा के प्रचार के लि साइकिल लेकर निकल पड़ा है। जबकि पार्टी के ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है। इस कार्यकर्ता ने अपनी साइकिल पर भाजपा की झंडिय़ां भी लगा रखी है। शनिवार को शहर के आदर्श नगर स्थित विधायक ज्ञानचंद पारख के निवास पर पहुंचा। जहां पर विधायक पारख के समर्थकों ने प्रचार करते भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ नारे भी लगाए। इस दौरान विधायक पारख ने लक्ष्मणसिंह को भाजपा का दुप्पटा पहनाकर रवाना किया।

प्रतिदिन 30 से 35 किलो मीटर की यात्रा
भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मणसिंह ने बताया कि रोहट क्षेत्र में प्रतिदिन 30 से 35 किलो मीटर साइकिल पर चल कर भाजपा के समर्थन में लोगों को वोट करने की अपील करुंगा।