25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : विद्यार्थी अब एक क्लिक पर पढ़ सकेंगे देश-विदेश का साहित्य

-बांगड़ कॉलेज में बन रही इ-लाइब्रेरी-कोर्स संबंधित नई किताबें भी होगी लाइब्रेरी में

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 24, 2018

पाली। जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज में लाखों रुपए खर्च कर इ-लाइब्रेरी विकसित की जा रही है। जहां विद्यार्थी एक क्लिक पर कॉलेज कोर्स सहित देश-विदेश का साहित्य पढ़ सकेंगे। इसको लेकर कार्य चल रहा है। आगामी कुछ दिनों बाद ही विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी तैयार होगी।

वातानुकूलित होगी लाइब्रेरी
इ-लाइब्रेरी विकसित करने के लिए बांगड़ कॉलेज में स्थित पुरानी लाइब्रेरी के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। पूरी लाइब्रेरी वातानुकूलित होगी। जहां चार एसी लगेंगे। इंटरनेट की सुविधा के साथ 20 कम्प्यूटर सेट लगेंगे। छह लाख रुपए की नई किताबें विद्यार्थियों के लिए खरीदी गई है। हॉल में सिलिंग का कार्य भी करवाया जाएगा।

व्याख्याताओं से कर सकेंगे ऑनलाइन सवाल-जवाब
बांगड़ कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम भी विकसित किया गया है। जहां विद्यार्थी राज्यभर के व्या याताओं से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए अपनी समस्या को लेकर चर्चा कर समाधान प्राप्त कर सकता है। प्रत्येक सप्ताह में जयपुर से व्याख्याता किसी एक विषय पर ऑनलाइन जानकारी देते है। जिसे स्मार्ट रूम में बैठकर विद्यार्थी सुन व देख सकता है तथा किसी तरह का प्रश्न होने पर ऑनलाइन उनसे सवाल कर जवाब प्राप्त कर सकता है। स्मार्ट रूम बनने से विद्यार्थियों यह फायदा होगा कि जिस विषय के अध्यापक नहीं है तो ऑनलाइन वह अन्य व्या याताओं से विषय पढ़ सकेगा।

साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में स्मार्ट रूम विकसित कर दिया है। एसी ई-लाइब्रेरी विकसित करने का काम चल रहा है। जहां 20 कम्प्यूटर सेट, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक सुविधा होगी। जहां बैठकर विद्यार्थी देश-विदेश का साहित्य पढ़ सकेंगे। -डी.के. नवलखा, प्राचार्य, बांगड़ कॉलेज पाली

काफी समय से कर रहे थे मांग
इ-लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास रूम की पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे। दोनों सुविधाएं मिलने से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिलेगी। -राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष, बांगड़ कॉलेज, पाली