24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : अपहरण व लूट की वारदात का पाली पुलिस ने किया पर्दाफाश, खुल सकती हैं और भी वारदातें

-किशनगढ़ टोल पर कैमरे में हुए कैद-कार में पाली के एक व्यवसायी को अकेले देख रची अपहरण व लूट की साजिश  

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 27, 2018

पाली। गत 16 दिसम्बर को मंडिया रोड के पीछे सेनेट्री व्यवसायी का अपहरण कर नकदी, मोबाइल, जेवरात व कार लूटने के मामले का कोतवाली पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो नाबालिग फरार है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

अकेले जा रहा था व्यवसायी, तो लगे पीछे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा के अनुसार पाली शहर के गांधी नगर मंडिया रोड निवासी प्रवीण चौहान पुत्र कमलेश हीरागर का मंडिया रोड पर सेनेट्री का शो-रूम है। वह गत 16 दिसम्बर की रात शो-रूम से घर अकेले कार में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान मंडिया रोड पर चार जनों ने उसे देख लिया। उस समय प्रवीण मोबाइल देखने में व्यस्त था। चारों लुटेरे उसका पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गए। वहां भी प्रवीण मोबाइल ही देख रहा था। इस बीच सेनेट्री व्यवसायी को लूटने की साजिश इन्होंने रच डाली। जैसे ही प्रवीण कार से उतरने लगा, उससे मारपीट की और उसकी ही कार में अपहरण कर जोधपुर रोड की तरफ ले गए और जेवरात, मोबाइल, कार व नकदी लूटकर उसे पटक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने कोतवाली प्रभारी गंगाराम खावा, उप निरीक्षक भंवरलाल सहित कोतवाली पुलिस की विशेष टीम का गठन किया। विशेष पुलिस दल ने रास्ते व शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चारों लुटेरे कार लेकर कच्चे रास्ते से निकले, ताकि टोल पर कहीं सीसीटीवी फुटेज में कैद न हो, लेकिन जयपुर रोड पर किशनगढ़ टोल नाके पर वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उनकी पहचान कर ली गई। पुलिस ने दो शातिर आरोपी इंद्रा कॉलोनी पाली निवासी भानू सिसोदिया (22) पुत्र माणक दमामी व आसिफ पुत्र मोहम्मद इब्राहीम को गिरफ्तार किया। जबकि उनके साथी दो नाबालिग फरार है। चारों शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी है।

नाबालिग पहले कर चुका है वारदात
फरार नाबालिग में से एक नाबालिग पूर्व में रोहट क्षेत्र में वारदात कर चुका है। चार जनों पुलिस के निशाने पर थे। लूट का माल बरामद कर लिया गया है।