सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव में 8 जनवरी को अस्पताल के बार्ड ब्याय रंजीत बाल्मीक और गांव के ही कुलदीप राय के बीच गालीगलौज की वजह से विबाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि कुलदीप राय ने डंडे से वार्ड ब्याय की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वहां पर उपस्थित लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त वार्ड ब्वाय रंजीत बाल्मीक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप राय पर एससीएसटी एक्ट एवं मारपीट की विभिन्न धाराओं के आधार पर मामला कायम कर विवेचना में लिया। बताया गया कि आरोपी कुलदीप राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।