पन्ना. छत्रसाल कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवकों का इकाई स्तरीय सात दिनी शिविर लक्ष्मीपुर में चल रहा है। शिविर में बौद्धिक चर्चा के बाद स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकनृत्य राई पर जहां स्वयं सेवक छात्राएं झूमकर नाचीं। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने भजनों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने लक्ष्मीपुर में हाल में ही शुरू हुए कृषि महाविद्यालय परिसर में पॉलीथिन कचरा एकत्रित कर साफ-सफाई भी की।
छत्रसाल कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित शिविर में बौद्धिक चर्चा सत्र में स्वयं सेवकों की टीम के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बालिकाओं की टीम की संध्या कोरी, मानसी तिवारी, रश्मि रैकवार, मानसी चौधरी, विमलेश वर्मा, रीता कुशवाहा, अंजलि नामदेव एवं ज्योति नामदेव ने बुंदेली लोकगीत राई पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि छात्रों की टीम मैं जयहिंद सिंह, मुकेश अनुरागी, गया प्रसाद, अरविंद कोरी, अनिल याद, राम रूप चौधरी, शिवप्रताप, आयुष मिश्रा, अमित पाल एवं दुर्गेश जाटव ने शानदार भजन की प्रस्तुत किया। दर्शक के रूप में शामिल स्वयं सेवकों ने प्रस्तुतियों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया।