Bihar News: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पूरे राज्य में राहुल गांधी की तर्ज पर जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा को जनसमर्थन भी मिलता दिखाई पड़ रहा है। इसी क्रम में तेजस्वी की यात्रा मंगलवार को कटिहार जिले में पहुंची, जहां उनका लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी ने वहां युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।