पीलीभीत। जिले की सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को पीलीभीत मंडी परिसर में दिव्यांगों को उपकरण बांटे। ये उपकरण सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे वाले जरुरतमंदों को निशुल्क उपकरण वितरण किए गए। इन उपकरणों की लागत 49 लाख 85 हजार बताई जा रही है।
दो हजार से ज्यादा दिव्यांगों को मिला फायदा
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जिले के अलग-अलग ब्लाकों से आए हजारों की संख्या में दिव्यांगों को चश्मा, व्हीलचेयर, वाकर, कान की मशीन आदि उपकरण द्वारा वितरित किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये देश का सबसे बड़ा कैम्प है, जो एलिम्को द्वारा लगाया गया है। पीलीभीत के 2000 से ज्यादा दिव्यांगों को सीधा फायदा मिला है। वहीं उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल गए।
अब मोबाइल फोन में होगा पैनिक बटन
इस मौके पर मेनका गांधी ने यह भी बताया कि महिला सुरक्षा को देखते हुए, मोबाइल में एक पैनिक बटन लगाया गया है। कोई भी परेशान महिला जब इस बटन को दबाएगी तो पास के थाने की पुलिस उसकी सुरक्षा के लिए पहुंचेगी। इस तरह के बटन वाले मोबाइल अब सभी कम्पनी बनाएंगी। पूरे विश्व में यह पहली बार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में ट्रायल के तौर पर 26 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। अगर कामयाब हुआ तो पूरे देश में लागू किया जाएगा।