Video : कांग्रेस नेता की इस भाजपा नेता ने जमकर तारीफ की
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन की बात कह कर सबको चौंका दिया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह की तारीफ करते हुए कहा, कांग्रेस हित से ज्यादा देश हित को महत्व दिया। मुझे लगता है उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। ये उचित है। आज अगर विक्रमादित्य ने ऐसा सोचा है तो उन्होंने कांग्रेस के हित से ज्यादा देश का हित जाना है। इसी कारण से उन्होंने ये भाव व्यक्त किया है। अधिकांश पार्टियों का मत यही होगा कि यूसीसी लागू होना चाहिए।