14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

भाजपा के विधायक निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव बोले,

Haryana: रेवाडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक एवं हाल में आजाद उम्मीदवार रणधीर सिंह कापरीवास ने कहा

Google source verification

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह हमेशा प्रयास करते हैं कि उनके लोकसभा क्षेत्र में कोई भी नेता ऐसा न पनपे जो उनसे कोई ऊंची आवाज एवं सिर उठाकर बात कर सके वे हमेशा ऐसे व्यक्ति को टिकट दिलवा ते हैं या साथ देते हैं जो उनके हाथ के नीचे ही दबा रहे। उक्त शब्द रेवाडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक एवं हाल में आजाद उम्मीदवार रणधीर सिंह कापरीवास ने कहें। उन्होंने कहा वे अपने पिता राव बिरेन्द्र सिंह की भांति क्षेत्र के मतदाताओं के लिए पंाच साल में मात्र एक बार राजा साहिब दरबार खोलते हैं । लेकिन आज का मतदाता पढ़ा लिखा है और सब जानता है ।
कपड़ीवास ने आरोप लगाते हुए कहा राव को ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो उनके दरवाजे पर दिन रात चौकीदार की भांति खड़ा रहे मगर पंाच साल रेवाड़ी की जनता ने ऐसा विधायक चुना था जिसने कभी किसी मंत्री के गेट पर चौकीदारी नहीं की अगर चौकीदारी की है तो मैंने जनता की की है क्योंकि जनता के आशीर्वाद से मैं हरियाणा विधानसभा में गया था और 2014 के विधानसभा चुनाव में मुझे राव इंदरजीत सिंह ने पार्टी की टिकट होते हुए भी हरवाने का प्रयास किया था जिसकी जानकारी क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा हाईकमान भी जानता है लेकिन रेवाड़ी क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया और जो मुझे हरवानेे का प्रयास कर रहे थे उनको जवाब दिया और इन चुनाओं में उनको जवाब मिलेगा।